
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 29380 रुपये के नीचे आ गया है वहीं चांदी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 43110 रुपये के आसपास दिख रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 3625 रुपये के करीब नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये के ऊपर दिख रहा है।
एग्री कमोडिटी में गेहूं का दाम हाजिर में काफी गिर गया है और मध्यप्रदेश की मंडियों में ये एमएसपी से करीब 75 रुपये नीचे बिक रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल का मार्च वायदा 1.7 फीसदी गिरकर 540 रुपये के नीचे आ गया है वहीं एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3865 के आसपास दिख रहा है।
VISIT - Gold Crude Research
BOOK FULL PROFIT IN MOTHERSUMI 360 CALL, ALL TGT ACHIEVED
ReplyDeleteFREE TRADING TIPS