Wednesday, 1 March 2017

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति

ट्रंप के भाषण के बाद से ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट बढ़ गई है। कॉमैक्स पर सोने का दाम करीब 0.5 फीसदी गिरकर 1245 डॉलर के नीचे आ गया है। दरअसल डॉलर करीब 0.5 फीसदी तक मजबूत हो गया है। ऐसे में सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ गया है। घरेलू बाजार में भी सोने की मांग कम होने की वजह से इसमें करीब 2 डॉलर प्रति औंस का डिस्काउंट शुरू हो गया है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है। हालांकि कच्चे तेल में तेजी का रुख है और ब्रेंट का दाम फिर से 56 डॉलर के पार है। इस बीच रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इस पूरे साल के दौरान कच्चे तेल को 40-60 डॉलर के दायरे में रहने की संभावना जताई है। हालांकि डॉलर में आई तेजी से रुपये में कमजोरी बढ़ गई है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 29380 रुपये के नीचे आ गया है वहीं चांदी 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 43110 रुपये के आसपास दिख रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 3625 रुपये के करीब नजर आ रहा है जबकि नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 185 रुपये के ऊपर दिख रहा है।

एग्री कमोडिटी में गेहूं का दाम हाजिर में काफी गिर गया है और मध्यप्रदेश की मंडियों में ये एमएसपी से करीब 75 रुपये नीचे बिक रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल का मार्च वायदा 1.7 फीसदी गिरकर 540 रुपये के नीचे आ गया है वहीं एनसीडीईएक्स पर सरसों का अप्रैल वायदा 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3865 के आसपास दिख रहा है।


1 comment: