Thursday, 11 May 2017

सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 125 अंक टूटा, निफ्टी 9400 के नीचे फिसला

अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मिले कमजोर संकेतों से शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की सपाट शुरुआत हुई। ऑटो, आईटी, पावर और पीएसयू बैंकों के शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। वहीं, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों की गिरावट से बाजार पर दबाव बना है। फिलहाल, सेंसेक्स 77 अंक टूट कर 30174 अंक पर और निफ्टी 25 अंक गिरकर 9397 के स्तर पर  कारोबार कर रहा है।

फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे
शुरुआती कारोबार में सेक्टरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा 1.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा बैंकिंग 0.15 फीसदी, एफएमसीजी 0.13 फीसदी, मीडिया 0.95 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट
लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.62 फीसदी की कमजोरी आई है। वहीं निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.90 फीसदी गिरा है।

इंफोसिस टॉप गेनर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस के शेयरों में आई है। स्टॉक 1.63 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, ओएनजीसी के स्टॉक में बढ़त देखने को मिल रही है।
वहीं सबसे ज्यादा गिरावट एशियन पेंट्स में हुई है। स्टॉक 2.69 फीसदी टूट गया है। गिरने वाले शेयरो में टाटा स्टील, गेल, अडानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल, लूपिन, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, मारुति शामिल हैं।

रुपए की मजबूत शुरुआत
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 64.33 के स्तर पर खुला। आज रुपया 64.33-64.81 के रेंज में ट्रेंड कर सकता है। वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपए 25 पैसे की मजबूती के साथ 64.38 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 24 अंक गिरकर 20919 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 13 अंक लुढ़कर 6116 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.25 फीसदी तक कमजोर होकर 2395 के स्तर पर बंद हुआ।



No comments:

Post a Comment