Monday, 15 May 2017

रुपया बिना बदलाव के 64.06 प्रति डॉलर पर खुला

मंगलवार को रुपया बिना किसी बदलवा के खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया बिना बदलवा को 64.06 के स्तर पर खुला।
 
वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए 25 पैसे बढ़त के साथ 64.06 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी के साथ डॉलर के मुकाबले रुपए 21 महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया है। इससे पहले 10 अगस्‍त 2015 को रुपए में इतनी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। तब डॉलर के मुकाबले रुपए 63.87 पर बंद हुआ था।

VISIT - Gold Crude Research





1 comment: